Monday 12 February 2018

शोषण

🙅🙅🙅🙅🙅🙅🙅🙅
उस दिन गाँव में सभी लोग बहुत ही दुखी थे, बुंबई में रोजी रोटी कमाने गए विकास के निधन के खबर से सभी हतप्रभ थे ।बेचारी रोहिणी अभी अभी तो ब्याही गई थी ।अब वो कैसे गुजारा करेगी कोई सहारा भी तो नहीं है ..बुजुर्ग सास ससुर उपर से ..इस नवयुवती को देख सब आहत थे ।खैर कितने ही बड़े गम हो उसे सहने की शक्ति आ ही जाती है ..
रोहिणी को विधवा पेंशन और राशन कार्ड बनवाना था वो..प्रधान के पास रोजगार सेवक के माध्यम से पहँची..
ग्राम प्रधान ने रोहिणी को बेसहारा जान मदद का आश्वासन दिया .. फिर उसने सेक्रेट्री से मिल कर पेन्सन और राशन कार्ड बनवाना का वादा किया ..रोजगार सेवक से लेकर प्रधान तक नौ बिचौलिये ने मिलकर रोहिणी का
बहुत शोषण किया ..उपर के तीन अधिकारी भी शामिल हुआ उसे शोषित करने में ..
इस बीच वो बीमार हो गई ,दवाई खाने पर भी ठीक नहीं हुई तो डॉ ने खून टेस्ट करवाने को कहा ..जब रिपोर्ट  आया खून का तो जाँच में एड्स पाया गया ..रोहिणी को ये रोग पति से मिला, उसके पति की मृत्यु इसी कारण हुई थी...जो बाद में पता चला उसे ...वो अबला तो मात्र तीन साल सुहागन रही ..
जिन्दगी ने उसके साथ इतना क्रूर मजाक किया ..
उसपर सूरत अच्छी भली देकर आफत ही हो गई उसके लिए .
 देखते ही देखते गाँव में ये बात फैल गई कि रोहिणी को एड्स है ...इस बात को सुनकर उन बिचौलिये में हडकम्प मच गया ...अगले ही दिन सब अपने अपने जाँच करवाने डिसपेन्सरी पहुँचा ..खून के जाँच देख सबके होश गुम थे,
सभी को एड्स हो चुका था ...
   जब तक समाज में ऐसे कुत्सित मानसिकता वाले लोग रहेंगे तब तक औरतें शोषण के शिकार होती रहेगी ....

No comments:

Post a Comment