Thursday 22 February 2018

बिन तुम्हारे

रेशमी मुलायम ख्वाब
नैनों में संजोयेे बैठी हूँ
तेरे मिलन की आस में
 कब से राहें देख रही हूँ

इन्तजार में जिया बेकरार
जाने कितना मचा रही है शोर
आँखिया पथरा सी गई मेरी
तोड़ कर वादे करना न बेआबरू ..

तुम बिन एक पल न गवारा
तेरे बदौलत ही खुशियाँ है सारी ..
तुझ बिन न अब मेरा गुजारा
रहना नहीं मुझे बिन तुम्हारे ..

बिन सजन के ये जग कितना सुना
तुमसे बिछुड़ के ये मैंने जाना
जुदाई का गम मुश्किल है सहना
अब रूह को भी चैन नहीं तेरे बिन ..

ये रूत भी कितनी है दिवानी
बेदर्दी को सुध नहीं आई मेरी
आ के पलकों पे बैठा लो न अपने !
छाया है नजरों में तेरा ही शुरूर  ..

इन्तजार के लम्हें बड़े लम्बे होते
सच ही कहा था किसी ने मुझसे ..
करूँगी न कोई शिकवा शिकायत
अब आ भी जाओ पिय परदेशी ..

No comments:

Post a Comment