Thursday 7 March 2019

रहे स्वच्छ पर्यावरण

लुप्त हरियाली से क्षुब्ध है वसुन्धरा
बिन बरसे नभ में घुमड़ रहे हैं बदरा
बिन नीर ताल तलैया सब सूखे पड़े
ग्लोबल वार्मिंग से मनुज संभल ले जरा

धुआँ धुआँ है जिन्दगी जलती पराली
गाड़ी की भीड़ ने आफत बुला डाली
दूषित पर्यावरण में है बेबस जीवन 
नित्य नीर बहाते हैं प्रकृति के माली

प्रकृति के संग खिलवाड़ अति महंगा पड़ा
कहीं कहीं जल प्लावन कहीं सूखा पड़ा
भूख से बिलख रहे सब, मानव लाचार
मृदा क्षरण से अब सारा जहान उजड़ा

पशु भूखा है खोज रहा हरियाली
घोसला बिन पक्षी के,कानन खाली
उभर रहे नदियों में रेत और बालू
जल बिन तड़पे मछली,जलाशय खाली

नादां इन्सां कंक्रीट के जाल बुन रहे
दिन प्रतिदिन पर्यावरण नष्ट कर रहे
वृक्ष कटान व केमिकल गैस से दुखी मही
रुग्ण सभी, दूषित वायु सांस में घुल रहे

जाग जा मनुज, वृक्ष लगा कर वृष्टि करा दे
पैदल चलकर अब प्रदूषण को हरा दे
कूड़ा का निस्पादन न ही यत्र तत्र कर
लो कपड़े की थैली प्लास्टिक बंद कर दे

No comments:

Post a Comment