Monday 19 August 2019

हर्षित राष्ट्र

छंद  मनोरम

2122        2122
जीत की आई घड़ी है,
भारती जेवर जड़ी  है।
झूमने की अब घड़ी है  ।।

द्वार, तोरण से सजा है,
माथ पर चंदन रचा है ।
शौर्य टीका से सजा है,
जीत की तुरही  बजी है ।
रक्त-रंजित भू सजी है  ।।
नेह की छलकी झड़ी है ।
जीत की आई घड़ी है।।  

दुष्ट- हिय अमर्ष बढ़ा है  ,
काल उनके सिर चढ़ा है।
चाल यह सब दिल-जलों की,
दूर कर नफ़रत सदा की ।
ले तिलक-रज अब धरा की।।
नाचती अब हर कुड़ी है।
जीत की आई घड़ी है ।

आज दुश्मन डर रहा है
नैन से मद, झर  रहा है ।
गात पुलकित हो उठा है,
पूर्ण  फिर राष्ट्र  बनेगा ।
देश खंडित अब जुड़ेगा ।।
देख असि लहरा पड़ी है,
जीत की आई घड़ी है ।

कर्म -योगी तो डटा है ,
ओज की छाई प्रभा है ।
फासला दिल का घटा है
देश से दुश्मन भगाना ।
प्रीत की गंगा बहाना ।।
चाँदनी दर पर जड़ी है  ,
जीत की आई घड़ी है ।

आज मन घायल हुआ है,
वीर न्योछावर हुआ है ।
जान कर लेता न पंगा ,
जान से प्यारा तिरंगा ।
तू न कर नापाक दंगा ।।
भ्रष्ट मति क्यों कर सड़ी है,
जीत की आई घड़ी है ।

No comments:

Post a Comment