Friday 4 October 2019

सपने पूच्छल तारे

विधा - गीत

ख्वाहिशें ली अंगड़ाईयाँ, जुगनू बन चमक रहे
आये तारों की बाराती , क्यों गुमसुम खड़े गुणे ।

आज मन पंछी सा उड़े हैं ,तुमको ही ढूंढ रहे
देख क्षितिज में लाली छायी, प्रियतम इन्तजार में ।
फिर से मृगमरीचिका देखो, मरू में भरमा रहे
नैन आस की बदली आई, सुहाने दिन ढल रहे।
ख्वाहिशों की....

ये कैसी उर को प्यास लगी , बेबस पाँव जमे हैं
कौंध रही यादों की बिजली , जड़वत हुए ठगे हैं ।
पूनम की रात बैलगाड़ी, लिये सैर को निकले
थँसा वक्त का पहिया ज्यूँ ही, अब तो दम निकल रहे।
ख्वाहिशों .....

दूर चले आए हम कितने , छुट गए सभी अपने
तन्हा सफर कटे अब कैसे, पूच्छल तारे सपने ।
छोड़ जगत को जो जाते हैं,बने प्रकृति के गहने
लता वृन्द में खोज रहे हैं , वृन्दावन भटक रहे ।
ख्वाहिशों .....

No comments:

Post a Comment