Tuesday 9 January 2018

मोहरा

मोहक अदा पे लट्टू हो
बड़ी आसानी से मोहरा
बन जाना और ताउम्र
इस्तेमाल होते रहना ही
कुछ लोगों का नसीब है
कभी कभी वो अंजाने में ही
बन जाते किसी के शिकार
कर लेते वो जिन्दगी खराब...

समझ भी न पाते फंस जाते
किसी के मतलबी जाल में
स्वार्थ में अंधे बना लेते गुलाम
जल्दी ही सीधे सच्चे लोग
विश्वास कर लेते दूसरे पर
जब तक समझ में आता है
लुटीया ही अपनी डूबो लेते हैं ..

बहुत से लोग जानबूझकर
आसक्ति में जकड़ बंध जाते
किसी के मोहपास में और वे
हमेशा के लिए बन जाते मोहरा ..
ऐसो की मुर्खता पर हँसीआती
करते जो जग हँसाई अपना

उसकी अक्ल पे तरस आता
जाने क्यों बर्बादी के पथ चलता
लगता बुद्धि गई घास चरने को ..
जब वक्त बदलता समझ आता
हाथ मलने के शिवा कुछ न मिलता

No comments:

Post a Comment