Monday 1 October 2018

भोलू की रेल

बाल कविता

भोलू की छुक छुक रेल
लगी है भीड़ बच्चों की
बच्चों को हुआ कौतूहल
ललचाई निगाहें उसकी

 घर में लगा भोलू का मेला
अचरज में पड़ गए बच्चे
धुआं उड़ाती देख के रेल
भाया खिलौने वाली रेल

सबका हीरो बना है भोलू
सब बच्चे हर कहा मानते
जो भी फरमाता है भोलू
देख क्रोधित हुआ भोलू

लालच में किसी ने चुराई रेल
रेल चोरी से लगा रोने भोलू
बच्चों ने ढांढ़स बंधाया बोले
जल्दी हम ढूंढके लाएगें रेल ...

बच्चों ने बिछाया अब जाल
जोर जोर से सब बच्चे बोले
जो चूराएगें वो जाएंगे ही जेल
पतलू सहम गया लाया रेल ...

उषा झा  (स्वरचित)
उत्तराखंड (देहरादून)

 

No comments:

Post a Comment