Friday 16 November 2018

पोटली चाहतों की

चाहतों की पोटली लिए फिरते हैं हम
अनगिनत ख्वाहिशों तले दब जाते हम

जीवन भर  उम्मीद की आस छुटती नहीं
चाहतें एक के बाद एक बढ़ती ही जाती

बस में नहीं सभी के मखमली गलीचे
बार बार ख्वाब पर क्यों दिल सजाते

दिन रैन सुकून के दो पल की चाहतें
हर कोई जीवन भर आस लिए जीते 

खुशियों के पल हम  समेटते समेटते
जीवन में जाने कितने दूर निकल जाते

रह जाती सब कही अनकही चाहतें अधूरी
टूट ही जाती कभी न कभी साँसों की डोरी

छूट जाएगी मोह माया की बंधने सारी
चाहतों की लोलुपता छुटती नहीं कभी 

सच्ची लगन हो चाँद पर चढ़ने की तेरी
तो अधूरी ख्वाहिशें भी हो जाती पूरी

हो  रब की इनायतें तो आती है खुशियाली
भर ही जाती है असीम चाहतों की पोटली

No comments:

Post a Comment