Thursday 7 November 2019

विश्वास

प्रश्नोत्तरी दोहे 

तबियत, प्रिय को देख क्यों , मचल रही है आज।
 खुद पर रख विश्वास लो, तभी सफल सब काज ।।

मम हृदय घनश्याम बसो,नेह तुम से अपार ।
मुझे दुखों से तार दो, लो अपने पर भार  ।

करे नित्य अन्याय मनु , मनुजता शर्मसार ।
हार गया विश्वास भी,लहू के बहे धार ।।

संतान भी छल करते,भरे माँ बाप आह ।
एकाकी बुजुर्ग हुए, जिन्दगी बीच राह ।।

कैसा आया दौर है, सभी जड़ काट गए  ।
दूरियाँ दिलों में बढ़ी ,मनु  हृद गड्ढे  पाट ।।

दुख में जो होते खड़े,वह असली इंसान ।
रब देते साथ उसका ,जग करते सम्मान ।।

त्याग दया दिल में नहीं, कोई करे न प्यार ।
नेकी जो मनुज करते, हर दिल जाते हार ।।

No comments:

Post a Comment