Saturday 8 February 2020

ऋतु बासंती उदास


विधा : कीर्ति छंद(वर्णिक)
दशाक्षर
(सगण)×3 + गुरु
112 112 112 2
------------------------------------

112   112   112   2
मधुमास पिया बिन फीका ।
मन घायल है दिन फीका ।।
पलकें बस भींग रही है ।
तुमको दृग ढूंढ रही है ।।

जब से तुम दूर गये हो ।
तबसे मन पीर भरे हो ।।
हर रैन उदास लगे हैं ।
सब रंग उमंग भगे हैं ।।

बिन साजन आँगन सूनी ।
विरहा डँसती अब दूनी ।।
खुशियाँ तुम संग गई है ।
यह जीवन व्यर्थ हुई है ।।

उर प्रेम करे तुझको है ।
यह रोग लगे मुझको है ।।
मनभावन ये ऋतु आई ।
वह तो उर प्यास बढाई ।।

रजनी सजती सजना से ।
खिलती कलियाँ भँवरा से ।।
सुन लो मन मीत तुम्हीं हो ।
मन के सुख शान्ति तुम्हीं हो ।।

लगती यह मौसम गाली ।
बिन साजन के सब खाली।।
बिन प्रीतम वर्ष अधूरे ।
कर दो सपने सब पूरे ।।

------------------------------
उषा झा देहरादून

No comments:

Post a Comment