Tuesday 4 July 2017

रिश्ते की आजादी

नेह स्नेह और फर्ज समझ कर
सब रिश्ते निभा लो जीवन में
दूर रहो मोह माया के बंधन से  
खुद को न जकड़ो अनुराग से
गर टूट गए रिश्ते तो दर्द सह
न पाओगे ....।

लगा है मुखौटा,कौन पहचानता
सूख गए नेह, उर टेसू न खिलता
बेइन्तहा लगाव बोझ ही बनता
त्याग से प्यार  फलता  फूलता

रिश्ते को कितने भी जतन से
बाँध लो स्नेह के शूचि धागों से
नेहबंधन लोग तोड़ ही देते हैं
अधिक मीठा भी तीखा लगने
लगता है.. ।

रिश्ते घुट कर दम तोड़ देते हैं
पिंजरे में बंद पंछी के तरह ही
जल्दी ही वो छटपटाने लगते हैं
कर दो आजाद नेह बंधन को
लौट के आना होगा अगर तेरे हैं.. ।

No comments:

Post a Comment