Monday 2 July 2018

संकल्प

नीट के रिजल्ट आते ही नीता धड़कते दिल से अपना रोल न.   ढूंढने लगी । सहसा खुशी के मारे उसकी चीख निकल गई.. क्योंकि, काफी अच्छा रैंक आया देख मारे खुशी के उसके पाँव जमीन पर पड़ ही नहीं रहे  ..  !! "

इच्छाशक्ति, अथक परिश्रम के बल पर उसने वो कर दिखाया
जिसके लिए सभी छात्र लालायित रहते हैं...
नीता का मेडिकल में सेलेक्सन होना चर्चा की विषय बन गयी,
सबके जुबान पे एक बात ..."आखिर हो भी क्यों न ....?
ग्यारहवीं में ही नीता की शादी हो गई थी ...।"

रिश्ते में अच्छे घर वर देख घर वाले ने नीता के मर्जी के बिना   ही उसकी शादी कर दी ..."और इस तरह एक मेधावी छात्रा समाज के दकियानुसी सोच के बलिवेदी पर चढ़ गयी ...।"

नीता ने फिर भी हिम्मत नहीं हारी ...घर के काम काज को निबटाते हुए अपने अध्ययन के लिए समुचित समय निकाल ही लेती ...अधिकतर वो देर रात तक पढ़ती ।पति ने भी नीता को खूब सहयोग किया ।चूँकि वो खुद डॉ थे, "इसलिए मन ही मन वो चाहते थे वो भी डॉ बने ...।"

नीता की सहेली अक्सर उसे चिढ़ाती ...उसे कहती अब तू क्या पढ़ेगी ..?अगर पढ़ाई करनी थी तो शादी क्यूँ की ..?
"ये सुनकर उसे बहुत गुस्सा आता ,वो तपाक से बोलती तेरे से ज्यादा नम्बर लाउँगी ...।"

आज नीता के ससुराल में बधाई और शुभकामनाएँ देने वालों की ताता लगी हुई है .."परिवार समाज सभी को उस पर गर्व अनुभव हो रहा है ....।"

 

No comments:

Post a Comment