Monday 16 September 2019

दोहे ( रोद्र रस)

शिव ताण्डव  करने लगे ,
रूप हुआ  विकराल ।
राख सती जब हो गई
बने शिव  महाकाल ।।

दक्ष हुए भयभीत तब
रूप देख नटराज ।
थे आतंकित देव गण
प्रलय करे शिव आज।।

माँ के भक्त गणेश जी,
रोका शिव को,द्वार
किया अलग धड़ पूत का
क्रोधित हुए अपार।।

धूँ-धूँ लंका जल रही,न
दृश्य बड़ा विकराल।
करके रावण, सिय हरण
बुला लिया निज काल

दुर्गा माँ क्रोधित हुई ,
असुर करे आघात
महिषासुर को ,चीर कर,
किया बहु रक्त पात।

चीर द्रोपदी हरण से, बहे रक्त थे युद्ध ।

हुआ महाभारत फिर ,पाण्डव बहुत थे क्रुद्ध ।।

 पापी  शीश चक्र चले, कहे प्रभु मनुज भार

 जब मामा कंस बनते, श्री कृष्ण ले अवतार ।



No comments:

Post a Comment