Sunday 9 February 2020

नकली रिश्ते

हृदय के भाव पढ़े न कोई , आहत मन इन बातों से ।
रिश्ते नकली यूँ  फिसल रहे,  बूँद कमल के पातों से ।

राजदार जो भी बनते है ,वही हमें  घायल करते ।
हृदय विहीन समाज  बेदर्द, दर्द देकर मन न भरते ।
कोमल मन और व्यथित नहीं हो,भेद छुपाते हम सबसे ।
 छुपे तम जीवन के अपने , इन अंधेरी रातों से ।
हृदय की बात पढ़े न कोई, आहत मन इन बातों से ।।

 नयनों में उसके  स्वप्न सजे , चाहत के जो पंख लगे ।
मन भर कुँलाचे भरी वितान में, दिए दर्द बन कौन सगे?
टूट पंख उसके गए, उठी,, विश्वास  हर  इसांनो से  ।।
मन विहग निशि दिन किलोल करे,दुखी बहुत वह घातों से ।
हृदय की बात पढ़े न कोई,  आहत मन इन बातों से  ।।

सुनो #सुजाता  कहना मानो, बंधन उर के तुम खोलो ।
छोड़ परवाह अब लोगों की ,क्यों तुम लफ्जों को  तोलो ।
झाँसी की रानी बन जाओ,खुद को अब तो पहचानों ।
मेधा से स्त्री परिपूर्ण सभी , पन्ने इतिहास के  खोलो ।
अपने चश्मे से देखा कर , हो गर्वित स्त्री जातों से ।।

हृदय की बात पढ़ ले चाहे ,आहत क्यों इन बातों से ?
रिश्ते नकली यूँ  फिसल रहे,बूँद कमल के पातों से ।।



 


No comments:

Post a Comment