Wednesday 3 March 2021

नवल पर लगे नारी को

विधा-गीत

बेडियाँ तोड़ ली नारी ने,घर के चौखट से निकल रही।
नया ज़माना देखो आया, आदत अपनी वो बदल रही ।

आंगन में खिल गई कली जब,उर मुस्काया मातु पिता का छुई मुई सी मासूम नन्हीं, मैया लगाती नजर टीका ।।
देखो शौक लाडली के अब,,खेलती है जूड़ो करांटे ।
पढ़ने में होशियार इतनी ,बेटों के बिटिया कान काटे ।।

 भविष्य के फैसले खुद करती,नये युग संग परी चल रही ।
नया ज़माना देखो आया ...

खोल रही अपनी हथकड़ियाँ,,नवल पंख लग गए परों में ।
अब जुल्मों सितम नहीं सहेगी,क्यों अबला बन रहे घरों में।
आज घर आफिस सँभाल रही,,निभाती सभी जिम्मेदारी।
करना अपमान न नर इनका,,सृष्टि की अनोखी भेंट नारी।

नर को टक्कर देने, खुद ही,,अब वो मैदान में उतर रही।
नया ज़माना देखो आया ...।

  मर्यादा सीमा को भूली ,,करती अनदेखी सुनीति की ।
  आजादी का जश्न मनाती ,,जान बूझ के रास्ता भटकी।।
  बदल रही रंग ढंग नारी ,,,चढ़ा नशा नये बदलाव का ।
  धुम्रपान मद्यपान भाता, लानत है ऐसी आदत का।

   क्या संदेश पूत को देगी, आधुनिकता में तुम ढल रही
   नया ज़माना देखो आया, आदत अपनी सब बदल  रही
 *प्रो उषा झा रेणु*

No comments:

Post a Comment