Thursday 14 June 2018

नासमझ

शादी से पहले पायल बहुत स्वस्थ और हंसमुख थी । खूबसूरत पायल को जो देखते ,देखते ही रह जाते! सुन्दर घर वर पाकर उसके माँ पापा भी खुश थे ।
 परंतु ,शादी के पहली रात से ही न जाने कौन रोग उसके अंदर प्रवेश कर लिया...? उसकी धड़कनें इतनी बढ़ गई जो दुल्हा बेचारा डर के मारे उसे छू भी न पाया...!
सुबह उसके उतरे चेहरे देख, पायल को ही सब कुरेद कुरेद कर पूछने लगे । पायल ने किसी को कुछ नहीं कहा..बल्कि अंजाने  भय से उदास जरूर हो गई ...।
 मेहमान सबके जाने के बाद पति पायल को फीजिशियन से दिखाने ले गया ।
डॉ ने, जाँच करने के बाद कुछ  टेस्ट लिखा । फिर शाम को
रिपोर्ट लेके मिलने को कहा ... ।
 डॉ साहब रिपोर्ट देखकर बताया पायल को हार्ट प्रोब्लेम है..  दवाइयों के साथ ढ़ेर सारी हिदायतें दी उन्होंने ।  पति से कहा ,  "वो अभी माँ न बने  ..इस बात का खास ख्याल रखना, क्योंकि जान पर खतरा है ।"
खैर परहेज और दवाई से धीरे धीरे पायल ठीक हो रही थी ।
पर," इतनी हिदायतों के बाद भी पारिवारिक दबाव से पायल माँ बन गई ..।"
 उसकी जिन्दगी तो खतरे में पड़ ही चुकी थी ..."अब  कुदरत के करिश्मा का ही आस रह गया था ..।"
"पायल के मम्मी पापा का रो रो के बुरा हाल था । सभी सगे संबंधी धड़कते दिल से दिन गिन रहे थे ..."
आखिर वो दिन आज ही आ गया .. "पायल को लेबर पेन आने शुरू हो गए, जल्दी जल्दी बड़े नर्सिंगहोम में ले जाया गया ।"
उसकी पालपिटेशन काफी बढ़ चुका था, बी पी भी  रिकार्ड नही हो पा रहा था.. । "डाक्टर ने अनकनटरोल्ड साइनस टेकिकार्डिया बताया ।"
 केस में कई सारी उलझने आ चुकी थी ... । डॉ के "लाख प्रयास के बाद भी पायल को नहीं बचाया जा सका ... ।"
पायल के पति पर सभी फब्तियाँ कस रहे थे ....
"लोग कह रहे थे, ऐसे पढ़े लिखे नासमझ से तो अनपढ़ सही...कम से कम अपनी बीबी के जानपे तो नहीं खेलता ..."
"एक खूबसूरत फूल की बिखरी पंखुड़ियाँ देख ... दर्द में डूब गए सभी नातेदार..।"




 

No comments:

Post a Comment