Friday 21 June 2019

प्रकृति मानव और योग

जन चेतना सबकी हो प्राथमिकता
पहला काम स्वास्थय जागरूकता
अंतराष्ट्रीय योग दिवस देता संदेश
स्वस्थ तन में ही सुन्दर मन बसता

जीवन के लिए योग बेहद उपयोगी
बना देता शरीर को फिर ये निरोगी
रख लो खुद का सभी ध्यान अपना
खुशियाँ तब ही तो मनु मुट्ठी में होगी

प्रकृति संग कुछ पल नित्य बिता लो
हरी घास में नंगे पाँव रोज टहल लो
दमकेगा तन, दौड़ेगें लहू धमनियों में
अपने ही जीवन से सब नेह कर लो

प्रकृति मानव का जुड़ाव हो हमेशा
रहता शरीर रोग मुक्त तब हमेशा
स्फूर्ति तभी बनी रहेगी तन मन की
सजी रहे मुखड़ा पर हँसी हमेशा

सक्रियता से रूप यौवन बरसों न ढ़ले
थोड़ी सजगता से अवश्य मुसिबत टले
मनुज योग को दिन चर्या में करें शामिल
रूग्ण शरीर में न उर कभी तिल तिल जले

No comments:

Post a Comment