Tuesday 9 April 2019

आंगन में बसंत

उतर आया बसंत मोरे अंगना
घर पिछुआरे कूके कोयलिया

खिला आंगन में सूर्ख गुलाब
लग रहा मन भी खिला खिला
भाग गया है अब हृदय विषाद
महकाया रोम रोम पुष्प सुगंध
आया मधुमास का शूचि महिना
उतर आया वसंत ..

मुग्ध नयन निहारे रंग बिरंगे पुष्प
भाये हृदय को गुल खिला खिला
बहकी बहकी है चंचल तितलियाँ
मदहोश अलि छुपा पुष्प पंखुड़ियाँ
प्रीत पर न्योछावर सजनी सजना
उतर आया बसंत ...

पुरवाई पवन चले ज्यूँ बिहुँस कर
ढलक जाता सुधियों का आंचल
लगे मिश्री सी कोकिल की गान
पिउ पिउ बोले बाग में पपिहरा
राग रागिनी छेड़ रहे मन वीणा
घोल रहे जीवन में बहु रसना
उतर आया बसंत...

कंटकों के संग गुलाब मुस्काता
विस्मित है उर का कोना कोना
मिटकर भी जग में खुशबू लुटाता
सीख लें हम गुलाब सा बाँटना
दो पल के जीवन की खुशियाँ

घर पिछुआरे कूके कोयलिया
उतर आया वसंत मोरे अंगना

No comments:

Post a Comment