Saturday 3 March 2018

๐ŸŒทเคเคธे เคฎเคจाเคँ เคนोเคฒी ๐ŸŒท

⚘🌲⚘🌲⚘🌲⚘🌲⚘🌲⚘🌲⚘🌲⚘🌲
⚘🌲⚘🌲⚘🌲⚘🌲⚘🌲⚘🌲⚘🌲⚘🌲
होली की उल्लास में खुशियों को बाँटें
गले मिले.. लगाएँ रंग गुलाल ,अपनी बदनियती से दिल न दुखाएँ किसी के..
अमीर गरीब व जाति पाति से उठकर
हो सके तो एक दूजे के परोसे पकवान
का स्वाद भी लें और अपने घर के पकवान परोसे होली खेलने वाले टोलियों में ।
 रंग और गुलाल में न मिलाए नुकसान दायक पदार्थ । होली खेलते वक्त एक बात का खास रखें ख्याल कि किसी के आँख कान में रंग न जाए उससे काफी नुकसान पहुंच सकता है, किसी के घरों के दिवालों ,सोफे या खाने के सामग्री में रंग या गुलाल न पड़े ..किसी को नुकसान पहुँचाए बगैर
उल्लास के साथ मनाएँ होली का त्योहार ...होली हमेशा खुल्ले में खेले..
कई रंग या गुलाल में लोग नुकसान दायक केमिकल और काले रंग के मोबिल मिला देते हैं जो त्वचा के लिए हानिकारक होता है ऐसा न करें कोई
कृत्रिम कलर के प्रयोग से भी त्वचा, आँख, कान, बाल को हानि पहुँचता है।इसलिए हो सके तो बाजार में उपलब्ध हर्बल कलर का प्रयोग करें ..अगर वो महंगा लगे तो घर में बने गुलाल का प्रयोग करें ..
कई बार लोग होली के बहाने नसीला पदार्थ दूसरे के खाने में मिला देते .. जैसे भांग आदि.. ऐसा न करें क्योंकि
जिसे आदत नहीं उसके लिए आफत आ जाएगीऔर पूरे घर परेशान हो जाएगा ।कोई भी तरह के नसे का उपयोग न करें यही मेरी कामना है सबसे ...केवल प्रेम स्नेह बाँटे एक दूजे से ...
      
        

No comments:

Post a Comment