Monday 16 September 2019

दोहे (विभत्स)

लाल,लहूँ से थी धरा
मानव तन से राह ।
गुजर रहे बेफिक्र सब ,
नीची करे निगाह ।।

चिथड़ा चिथड़ा मांस था,
बदबू भरा शरीर ।
नर पिशाच था कौ'अधम
दिया मनुज को चीर ।।

मानव तन चिथडें पड़े,
बढ़ा रहे दुर्ग॔ध।
चील कौए नोंच रहे,
किए लोग दृग बंद ।।

चूस हाड़ कुत्ता  रहा ,
मक्खी चिपटी ल्हास।
गिद्ध फाड़ आँते रहे,
समझे भोजन खास ।।

आ गया वहाँ भेड़िया ,
लगा चबाने टांग ।
देख कैय करते सभी ,
गए मनुज सब भाग ।।

मुर्दा  सड़ता रह  गया ,
लगा न मानव हाथ ।
रे नर तू भी सोच ले ,
क्या जाएगा साथ?

कुकर्म जो भी नर करे,
कालिख मुख दो पोत ।
तन उसके कीड़े पड़े ,
निकट न आवे मौत  ।।

No comments:

Post a Comment