Monday 18 November 2019

मन ही दर्पण

विषय - दर्पण/ शीशा
विधा-  रोला 11/13
मद का दर्पण नैन, भ्रमित मनु कुन्द सोच है ।
सच से सब बैचेन , मृग पाने की खोज है।।
उड़ते नभ,बिन पंख, गिरेंऔधें मुँह धड़ से।
दर्पण में है सत्य, सुख जिंदगी में बरसे।।

दर्पण खोले पोल ,झूठ कभी न वो बोले ।।
सभी मुखौटे खोल, ज्ञान से खुद को तोले 
खुद को भीतर झाँक, धरातल पर रख पग, लो ।
चेहरा नहीं झाँप, हृदय सुन्दर हो पगलो! ।

मन से बना जवान, मिश्री उर में घोलता । 
कहाँ छुपे हैं सत्य ,दर्पण सब सच बोलता 
छुड़ा हाथ को वक्त, बढ निर्मोही  रहा है।
आईना वो देख, बाल श्वेत गिन रहा है ।।

भटक रहा दिन रैन, कभी न हृदय में झांका ।
कर्म नहीं थे नेक,नियम  न किसी  पर आंका ।।
समय गया जब बीत , फिर क्यों मनुज पछताया ।
मन दर्पण से पूछ , झूठ खुद को  बतलाया ।।

रोक न सकते उम्र, बाँट प्रीत  संसार में ।
दर्पण बना चरित्र , जलो नहीं अंगार में ।।
उत्तम नेक विचार, मिले सम्मान सभी से
बाह्य रूप बेकार, कहे ये दर्पण सबसे ।।




उषा झा

No comments:

Post a Comment