Tuesday 14 May 2019

खजूर मद में चूर

मद में चूर मैं हूँ वृक्ष खजूर

विरल वन में  मुस्कुराता,
इठलाता नभ को छू कर ।
रहा विटप से अलग थलग,
अभिमान था उँचा कद पर ।
खुशियों का उर में बजे नुपूर
मद में चूर, मैं हूँ खजूर ..।

मधु मलय से दिल झूम गया,
मुग्ध मन ऋतु आगमन पर  ।
कानन भी कुसमित हो गया,
साख पर आई नव पत्तियाँ  ।
लगी शुचि फलियां तब प्रचुर,
मद में चूर, मैं हूँ खजूर..।

देखी जब भी वन में हलचल,
जगा हृदय में बहुत कोतुहल  ।
पपीहे, कोकिल गाये गान ,
और तितलियों के उड़े दुकूल ।
आम लीची जामुन पे बरसे नूर,
मद में चूर मैं हूँ वृक्ष खजूर ...।

दूर हुए सब,मुझसे न कोई आस
मिले न छाया,लगे फल अति दूर
लगे मेला आम जामुन के पास,
मुदित मनुज संग पशु- पक्षी
बना क्यों अलग, क्या मेरा कसूर,
मद में चूर मैं हूँ वृक्ष खजूर.....।

उनके ही जीवन का है मोल , 
लघु बन करे दूजे को उपकृत ।
हर कोई ही बजाते उनके ढोल, 
लंबे होकर जीना व्यर्थ  ।
सत्य भान से नैनों के छँटे शुरूर,
मद में चूर, मैं हूँ खजूर... ।

No comments:

Post a Comment