Thursday 25 February 2021

दिल्लगी कर ली

काफिया - ई
रदीफ - कर ली
विधा - गजल
2122 1212 22/112
मीत से थोड़ी' दिल्लगी कर ली ।
जिन्दगी यार फिर दुखी कर ली।

ठोकरों ने मुझे दिया हिम्मत ।
मंजिले हमसे दोस्ती' कर ली ।।

बात कोई अगर लगी दिल पर ।
जख्म पर फिर दवा तभी कर ली ।।

आरजू थी हसीन दिलबर हो ।।
जुस्तजू में 'आँखे नमी कर ली ।

शौक ऊँचे मकाम की थी' उसे ।
जब लगी चोट खुदकशी कर ली ।।

प्रेम नफरत स्वभाव में आया ।
सोच जैसी भी' जिस घडी कर ली ।।

ख्वाब पूरा नहीं किया रब ने ।
कुफ्र दिल में तभी घनी कर ली ।।

देश के संग क्यों किया धोखा ।
हसरते पाजी' क्यों बड़ी कर ली।

हाल देखो उषा जहाँ के अब ।
डूबती शाम सरवरी कर ली ।

*उषा की कलम से*
देहरादून



No comments:

Post a Comment