Wednesday 13 September 2017

वो नीम के पौधे

कुछ लोग जिन्दगी में
 नीम के पौधे जैसे होते हैं
जो होते तो हैं वो
कड़वे मिजाज के पर
अपने औषधिय युक्त
 कड़वी घूँट पिला 
 भविष्य के निर्माण
को ऊँचाइयाँ बख्सते ..
और जीवन को स्वस्थ
छायादार आबोहवा  
के तले पनपने देते ..
वो हमारी भूलों को सुधार
 कुमार्ग के पथगामी
  बनने से बचाते ..
रूग्ण मानसिकता से मुक्त
 करते जीवन को ..
ऐसे लोगों की कीमत
बाद में ही पता चलता ..
वो हमें ऐसी सीख दे जाते
कि उन्हें कभी भूल नहीं पाते ..
उनके उसूलों में
 वो ताकत होती ..
जो गलतियों के करतूतों
से बचाव का मार्ग
 प्रशस्त करते ...
पर हम अनायास ही
उनसे खफा रहते ..
उनकी बातें हमें
तनिक न सुहाती..
 बाद में पता चलता
कि वो हमारे भविष्य के हीत
में  कितने गुणकारी हैं ..
जीवन संवारने के लिए
ऐस लोगों की उपस्थिति
बहुत उपयुक्त होता ...

No comments:

Post a Comment