Thursday 28 March 2019

बिसात में अभिमन्यु

क्लांत मानवों के हहाकार
सड़े लाशों से उठ रहे दुर्गन्ध
चील कौवे की चीख पुकार
तमाशबीन के लगे बजार

पालतु पशु पर खर्च हजार
मलाई मक्खन खाता स्वान
भूख करे अंतड़ियों पे प्रहार
दीन के घर रोटी की मार

दाँव पर लगी देश की स्मिता
अभिमन्यु बिसात में फँसता
चोर चोर बना मौसेरा भाई
देशहीत का सिर्फ प्रचार

गला रहे नेता दाल आया चुनाव
सियासी चाल उलझे शेर सियार
दे रहे वो लोक लुभावन प्रस्वाव
कहे वही असली सरकार

गरीबों की रोटी बने हैं हथियार
घड़ियाली आँसू बहा रहे प्रपंची
सुदामा घर रूके चमचमाती कार
गरीबी रेखा जन आधार

No comments:

Post a Comment