Thursday 27 July 2017

पिता

पिता से ही हर बच्चों को, जीवन के
सब अनुभव और सीख मिलती है ।
जिन्दगी की सारी कठिनाइयों से
लड़ने की शक्ति पिता से प्राप्त होता है ।
हर बच्चों के हिम्मत और आत्मबल
के संचालक पिता ही होते हैं ।
गर पिता के हाथों की थपकी हो पीठ पर
तो हर मुश्किलें आसान हो जाती है ।
परिवार को एक सूत्र में पिरोकर रखने
डोर माँ -पिता ही होते हैं ।
मुश्किलों में साये के तरह साथ चलकर
आत्म शक्ति के संचार भर जीवन पथ
को सुगम बना देते हैं पिता ।
गर पिता न हो मायके में तो, सत्कार में
अनदेखी न भी हो, फिर भी दिल को कुछ
खटक ही जाती ।
चाहे कितना भी कोशिश कर लो
दिल का रिश्ता माँ पिता जैसा
किसी से हो ही नहीं पाता ...या यूँ कहें कि
वो स्नेह और प्यार कोई दे ही नहीं सकता !

No comments:

Post a Comment