Saturday 16 November 2019

सपना हुआ साकार

विधा- रोला 

बसे पिया परदेश, याद हर क्षण आता है ।
मिले न कोई संदेश, चैन न हृदय पाता है ।।
मीरा के उर कृष्ण , ढूंढती वन सांवरिया ।
दर्शन की है प्यास,बन गई वो सांवरिया।।

भर कर मन विश्वास,हेरती राह पिया की।
आयेंगे पिय पास, बुझायें अगन, जिया का ।।
नित्य देखती स्वप्न , सजन थामे हैं बैया ।
 पी करते मधु बात ,नींद छीने री दैया ।।

प्रीतम  से अनुबंध,  कई जन्मों का मेरा ।
अनुपम अति सम्बंध, राधा कृष्ण का घेरा।।
दिल में केवल चाह,मिलन हो चाँद निशा सा ।
टूटे कभी न प्रीत , लगे उर को अपना सा ।।

  नैन सजाती ख्वाब, सावन मोरा अंगना ।
   रूप लिया संवार ,  कब आयेगें  सजना  ।।
   मुदित हृदय दिन रैन, प्रेम मिला उपहार है।
    निर्मल मन आकाश, स्वप्न हुआ साकार है ।।

उषा झा

No comments:

Post a Comment