Wednesday 18 September 2019

दोहे (करुण रस)

क#...
जल, तिल-तिल नारी रही , सुरसा बनी दहेज ।
जुर्म अपनों का सहती, अश्रु बहाती सेज   ।।

निबटाते पितु ब्याह कर, बेटी बनती भार।
व्यथा कहे अपनी किसे , देता है दुख मार।

अन्याय के विरुद्ध वो , कर न सके प्रतिकार ।
संग नहीं कोई  खड़ा , खड़ी बीच मझधार ।।

रौनक  लाती  गेह    में,  नारी है आधार ।
सबको देती है खुशी, गम उसका संसार ।।

मुझको देवी मत कहो,बस दो थोड़ा मान ।
खुशी से न वंचित करो, नहीं करो अपमान ।।

ख #
वहशी कलि को नुँच गया , हुई लहूँ से लाल ।
लट खींच चोट बहु दिए, टूटी वो सम डाल ।।

चीख फिजाँ में गूँजती , देती उर को चीर ।
मातु छाती पीट रही , हो गई अब अधीर ।।

ढूंढ रही अपनी सुता, नहीं दिख रहीं आज ।
कलि देख हुई बावरी , गिरा उसी पे गाज ।।

बीच पथ में पड़ी रही, गुजरे मनु चुपचाप ।
बची दिल में दया नहीं,बनती कलि अभिशाप   ।।

सुकूँ छीन लेते सभी, जालिम के करतूत ।
बेटी कोख जनम न ले , हो जग ऐसे पूत ।।

No comments:

Post a Comment