Thursday 2 January 2020

उर में पुष्प खिले

विधा-  माहिया छंद- 
 12, 10 , 12 मात्राएँ पंक्तियों की 
पहली तिसरी चरण समतुकांत ।
212 वर्जित ।

----------------------------------------

तन भी ठिठुर रहा है ।
ऋतु का कहर मचा ।
पिय जी मचल रहा  है ।

शीतल सेज रुलाई ।
प्रियतम भूल गए ।
सर्दी अगन बढ़ाई ।

कटती सजन न रैना ।
किससे दुख बाटूँ ।
निस दिन बरसे नैना ।

विरहा दर्द बढाये ।
पिय अंग लगाना ।
देख शिशिर सताये ।

तकती हूँ अब राहें ।
कितने वो बेदर्दी ।
निकली दिल से आहें ।

छुपना पी के बाहों ।
प्रियतम आ जाओ।
महके  गजरा बालों।

उर में पुष्प खिलाऊँ ।
उर आंगन गमके ।
कर शृगांर रिझाऊँ।

दमके क्यों मुखड़ा ।
मन संग तुम्हारा ।
दिल में जो प्रीत जड़ा ।

उषा झा देहरादून 

No comments:

Post a Comment