Tuesday 7 January 2020

जिन्दगी


जिन्दगी कभी नेह की बौछार करती ।
प्रमुदित हृदय में सावनी घटा बरसती ।
छा जाती बहार रोम रोम महक उठता ।
नैनों में नये स्वप्न झिलमिलाने लगते ।।

जिन्दगी कभी इतनी कठोर बन जाती ।
हम ठगे निःशब्द हाथ मलते रह जाते ।
सागर के तट लहरों से थपेड़े खाते
रेत की भाँती तप तप कर बिखर जाती ।।

जाने जिन्दगी कितने ही  रंग दिखाती ।
किस्मत की लकीर जब किसी की चमकती 
इन्द्रधनुष के सप्त रंग से आच्छादित ।
उमंगों से भरी जिन्दगी मुस्कुराती ।।

आशाओं और विश्वासों के डोर थामती,
कल्पनाओं को हकीकत में ढालती ।
टूटे रिश्ते में जान फूकती जिन्दगी ,
बीज नेह की बो कर मन मरु सींचती ।।

उषा झा देहरादून

No comments:

Post a Comment