Wednesday 29 January 2020

समृद्ध हमारा गणतंत्र

#दोहे छंद
🇮🇳गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुशुभकामनाएँ 🇮🇳

देश आजाद हो गया , हुए वीर कुर्बान ।
देश शक्ति सम्पन्न हो, हर दिल के अरमान
आजाद हिन्द स्वप्न नव, बने नये कानून ।
भारतीय हर्षित हुए ,  मन में बहुत जुनून ।।

सैनिक के कठिन तप अब , रहे सदा आबाद ।
फर्ज निभाना है हमें, देश न हो बरबाद ।।
नेता अंधे स्वार्थ में , बने फ़िरक़ा परस्त ।
भारत के टुकड़े करें, जन जन के हक जप्त ।

वोट की राजनीति में,  फँसे सभी मासूम ।
जाति पाति विष बो रहे, हो सब को मालूम ।।
मातु भारती रो रही , जब जब बहते रक्त ।।
लाज नित्य ही लुट रही , क्यों सरकार असक्त ।।

सदियों भारत विश्व गुरु , अद्भुत है इतिहास ।
राम कृष्ण की ये धरा, यहाँ देव का वास ।।
गौतम महावीर लिए , युग पुरूष अवतार ।
शीश हिमालय चुम रहा , बहे गंग की धार।

संस्कृति सभी अक्षुण  रहे ,बढ़े  देश का मान ।
काम सभी ऐसा करें , हो सबको अभिमान ।।
लोकप्रिय कानून बने , संतुलित संविधान ।
सबको समान हक मिले, रहे दीन मुख  गान ।

विश्व में भारत का  ही , समृद्ध हैं गणतंत्र ।
कोई कमजोर न करें , कभी देश का तंत्र ।।
शान भारती की बढ़े , हो मुख पर मुस्कान ।
राष्ट्र अखंड! तभी सफल , शहीद के बलिदान ।

मीठी तुतली बोल से,   गा रहे राष्ट्र  गीत ।
देश फक्र उस पर करे , हृदय लिए वो जीत ।।
देश सुरक्षित हाथ में , वही देश के नींव ।
बच्चे माँ की लाज है , करते नहीं अजीव ।

उषा झा स्वरचित
उषा झा देहरादून 

No comments:

Post a Comment