Thursday 26 October 2017

छठ पावन पर्व

डूबते सूरज को
करबद्ध पूजना
छठ महा पर्व की
अनोखी विशेषता
उगते सूरज का स्वागत
भी उतना ही बंदनीय ..
प्रकृति के अनोखे रीत
छठ पूजा कर दोनों का
 मानव देते एक संदेश
जिसका अस्त हुआ हो
उदय भी होना है निश्चित
छठ पूजा सादगी का प्रतीक
गरीब अमीर में न कोई विभेद 
छठ पर्व होता बिन दिखावे का
 प्रसाद या पद्धति सबका एक
पहला त्योहार बिन मूर्ति पूजन 
साक्षात पूजा दिनकर जी की
यही महानता इस पावन पर्व का

No comments:

Post a Comment