Sunday 17 December 2017

कसौटी

दिल की सुनी कभी कभी
मुश्किलों में डाल देती है
अजीब परिस्थिति उत्पन्न हो जाता
दिमाग से लिया फैसला
दुनियावी झमेले से निकाल लेते हैं..

कभी कभी भावुकता में लिया
फैसला अधर्म के मार्ग की ओर
अग्रसर होने को बाध्य कर देते
सोच समझ कर लिया निर्णय में
हमेशा सत्य की विजय ही होता   

यथार्थ के धरातल पर सबको
स्वार्थ के परे होकर सोच ही
मनुष्य की ऊँचाई को परीलक्षित
करना लाजिमी है सबके हित में ..
कर्तव्य के कसौटी पर खरा उतरने को

धर्म की रक्षा के लिए सबको
सत्य और अहिंसा की पूजा ही
मानवता की जीत सुनिश्चित करता
मानव के दुख से द्रवित होना ही
असलियत में सही पूजा है सबका

No comments:

Post a Comment